जबलपुर: नगर निगम कर्मचारियों से मारपीट, काम के बोझ से भड़के कर्मचारी, सोमवार से काम-बंद हड़ताल पर जा रहे


 जबलपुर. नगर निगम जबलपुर के समस्त अधिकारी और कर्मचारी सोमवार 29 दिसंबर से अनिश्चितकालीन काम-बंद हड़ताल पर जा रहे हैं. निगम के विभिन्न संगठनों ने प्रशासन की तानाशाही कार्यप्रणाली और कर्मचारियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के विरोध में सामूहिक कार्य-बहिष्कार का निर्णय लिया है.

कर्मचारी संगठनों का आरोप है कि फील्ड ड्यूटी के दौरान अतिक्रमणकारियों द्वारा सीएसआई संतोष माहौर, सुपरवाइजर और अन्य स्टाफ के साथ मारपीट की गई. एफआईआर के लिए घंटों थाने में बैठने के बाद भी अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसके अतिरिक्त, कर्मचारियों से 8 घंटे की जगह 14-15 घंटे काम लिया जा रहा है और शासकीय अवकाशों में भी अनिवार्य ड्यूटी लगाकर उन्हें मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा है.

पूर्व में दिए गए ज्ञापनों (पत्र क्रमांक 2025/72) पर भी प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. इस हड़ताल का नेतृत्व नगर निगम अधिकारी-कर्मचारी संघ, अजाक्स संघ, चालक संघ, चालक यांत्रिक संघ और जल प्रदाय विभाग कर्मचारी कल्याण संघ सहित सभी संगठन कर रहे हैं. प्रमुख रूप से अमित मेहरा, राजेन्द्र पटेल, संतोष गौतम, मन्नू पटेल, अक्षय कोरी, समीम खान, होरीलाल पटेल, नायडू कोयरी और गुलशन सहित सभी संघ पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यदि हड़ताल के दौरान शहर की व्यवस्थाएं बिगड़ती हैं, तो इसकी पूर्ण जिम्मेदारी जिला एवं निगम प्रशासन की होगी.

ये है संगठनों की प्रमुख मांगें

- फील्ड और चालानी कार्रवाई के दौरान अनिवार्य पुलिस बल उपलब्ध कराया जाए.
- मारपीट के आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी हो.
- अवकाश के दिनों में अनावश्यक कार्य कराना बंद किया जाए.
- कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.

Post a Comment

Previous Post Next Post