भारत का बड़ा फैसला: चीन, ताइवान और रूस से आने वाले ये सामान अब होंगे महंगे



नई दिल्ली: अगर आप एल्युमिनियम फॉयल इस्तेमाल करते हैं, या किसान हैं और खेत में दवा डालते हैं, तो आपके लिए ये खबर जरूरी है। भारत सरकार ने चीन, ताइवान और रूस से आने वाले कुछ सामानों पर पांच साल का टैक्स लगा दिया है।

अब इन देशों से आने वाला एल्युमिनियम फॉयल, जो पैकिंग और खाना बनाने में काम आता है, महंगा हो जाएगा। सरकार ने बताया कि यह कदम इसलिए उठाया गया क्योंकि इन देशों से सस्ते दाम पर माल आ रहा था, जिससे भारत की कंपनियां नुकसान में जा रही थीं।

धान की खेती में काम आने वाली प्रेटिलाक्लोर दवा और दवाइयों में इस्तेमाल होने वाला एसीटोनाइट्राइल रसायन भी अब बाहर से लाना महंगा होगा। इससे भारत की फैक्ट्रियों और किसानों को फायदा मिलेगा।

सरकार का कहना है कि इससे देश के अंदर बनी चीजों को ताकत मिलेगी, और रोजगार भी बढ़ेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post