जंग से तो बच गए, पर बसों ने रुला दिया! ईरान से लौटे कश्मीरी छात्रों की हालत खराब



नई दिल्ली। ईरान-इजराइल जंग के बीच फंसे कश्मीरी छात्रों को भारत ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ के तहत सुरक्षित तो निकाल लिया, लेकिन दिल्ली से श्रीनगर की यात्रा उनके लिए मुसीबत बन गई।
छात्रों ने बताया कि उन्हें ऐसी खस्ताहाल बसों में भेजा जा रहा है जिनमें जानवर भी न बैठ सकें। सुबह 4 बजे से एयरपोर्ट पर खड़े छात्र थककर चूर हो चुके हैं।
एक छात्रा ने भावुक होकर कहा—"हम 4 दिन सफर कर आए, अब हमें एक और संघर्ष का सामना करना पड़ रहा है। सुरक्षा से समझौता क्यों?"
सीएम उमर अब्दुल्ला ने छात्रों की शिकायतों पर एक्शन लेने की बात कही है, लेकिन छात्रों में गुस्सा साफ नजर आया।

Post a Comment

Previous Post Next Post