हिमाचल : बिलासपुर में बड़ा हादसा, पहाड़ से बस पर गिरे पत्थर और मलबा, 15 लोगों की मौत, कई गंभीर


 बिलासपुर. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जि़ले में दर्दनाक सड़क हादसा होने की खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार मरोतन से घुमारवीं जा रही एक प्राइवेट बस झंडूता उपमंडल के बरठीं क्षेत्र में भूस्खलन की चपेट में आ गई. हादसा इतना भीषण था कि पहाड़ी से गिरे भारी मलबे ने बस की छत को पूरी तरह कुचल दिया. 

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस में करीब 30 यात्री सवार थे. अब तक 15 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. स्थानीय प्रशासन, पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं. घायलों को नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है.

भूस्खलन से मलबे में दब गई बस

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा उस समय हुआ जब बस झंडूता से बरठीं के बीच सड़क पर आगे बढ़ रही थी. अचानक ऊपर से भारी मात्रा में मिट्टी, पत्थर और चट्टानें बस पर आ गिरीं. देखते ही देखते बस सड़क किनारे खाई की ओर झुक गई. स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत कार्य शुरू कर दिया है और लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है.

Post a Comment

Previous Post Next Post