जबलपुर में 822 किसानों से खरीदी गई 3.13 लाख क्विंटल धान, 26781 किसानों ने किये स्लॉट बुक

 


जबलपुर. एमपी के जबलपुर जिले में अभी तक 3 हजार 822 किसानों से समर्थन मूल्य पर 3 लाख 13 हजार 265 क्विंटल धान खरीदी की जा चुकी है और 26 हजार 781 किसानों द्वारा स्लॉट बुक किये गये हैं. किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदने जिले में उपार्जन केन्द्रों की संख्या बढ़कर 88 हो गई है. खरीदी गई धान का अभी तक 6 करोड़ 93 लाख रूपये का भुगतान भी किसानों को किया जा चुका है.

कलेक्टर कार्यालय की खाद्य शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में इस वर्ष समर्थन मूल्य पर धान का विक्रय करने 55 हजार 091 किसानों द्वारा 88 हजार 858 हेक्टेयर रकबे का पंजीयन कराया गया है. जिले में इस वर्ष किसानों से 4 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है. कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के निर्देशानुसार खरीदी केन्द्रों पर किसानों की सुविधा के लिहाज से सभी जरूरी व्यवस्थायें की गई हैं.

उपार्जन पर निगरानी के लिये प्रत्येक खरीदी केंद्र पर एक नोडल अधिकारी को तैनात किया गया है. उपार्जन व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों द्वारा भी खरीदी केन्द्रों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है. कलेक्टर कार्यालय की खाद्य शाखा ने किसानों से उतनी ही धान खरीदी केंद्रों पर लाने का आग्रह किया हैए जितनी मात्रा के लिए स्लॉट बुक किया गया है, ताकि उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो.

Post a Comment

Previous Post Next Post