अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में शनिवार को उस वक्त सांप्रदायिक तनाव भड़क उठा, जब आई लव मोहम्मद को लेकर पनपी पुरानी चिंगारी एक बार फिर सुलग गई. यहां लोधा क्षेत्र के दो गांवों में स्थित पांच मंदिरों में किसी अराजक तत्व ने आई लव मोहम्मद लिख दिया. सुबह जब ग्रामीणों की नजर इस पर पड़ी तो आक्रोश फैल गया.
इसके विरोध में करणी सेना और अन्य हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया. प्रदर्शनकारी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए. सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और जैसे-तैसे लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया.
यह घटना लोधा क्षेत्र के गांव बुलाकगढ़ी और गांव भगवानपुर की है. बुलाकगढ़ी के दो मंदिरों और भगवानपुर के तीन मंदिरों में ये शब्द लिखे गए थे. शनिवार सुबह जब लोग मंदिरों में पहुंचे, तो उनकी नजर इन पर पड़ी, जिससे वे भड़क उठे.
गांव के ही करणी सेना के एक कार्यकर्ता सचिन मौके पर पहुंचे और उन्होंने अन्य पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी. जब पुलिस मौके पर पहुंचकर लिखे हुए शब्दों को मिटाने लगी, तो सचिन ने इसका विरोध कर दिया. इस पर पुलिस उसे गाड़ी में बिठाकर थाने ले गई, जिससे लोगों का गुस्सा और भड़क उठा. तब तक करणी सेना के वरिष्ठ पदाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह चौहान व अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया. वे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए.
सूचना पर सीओ गभाना संजीव कुमार तोमर दो थानों के पुलिस बल के साथ पहुंचे. उन्होंने हंगामा कर रहे लोगों को शांत किया, जिसके बाद लिखे गए शब्दों को मिटवाया गया. इसके बाद नाराज कार्यकर्ता थाने में जुट गए और मामले में कुछ लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी. सीओ गभाना संजीव कुमार तोमर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. आरोपियों की तलाश में दो टीमें लगा दी गई हैं. पुलिस ने दावा किया है कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की इस साजिश का जल्द पर्दाफाश किया जाएगा और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.
