भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की राज्य रैली का पमरे जीएम ने अवलोकन किया, उत्साह बढ़ाया

 


जबलपुर. पश्चिम मध्य रेल भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय द्वारा रेलवे स्टेडियम, जबलपुर में दिनांक 11.10.2025 से 15.10.2025 तक आठवीं राज्य रैली आयोजित कि जा रही है. इस 5 दिवसीय राज्य रैली में पश्चिम मध्य रेल के तीनो मंडलों जबलपुर, भोपाल, कोटा एवं मुख्यालय से लगभग 350 स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर एवं यूनिट लीडर शामिल है.

   इस अवसर पर सोमवार 13 अक्टूबर 2025 को पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय ने पश्चिम मध्य रेल भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय द्वारा रेलवे स्टेडियम, जबलपुर में आयोजित आठवीं राज्य रैली का अवलोकन कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया. भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के सदस्यों ने जीएम को स्कार्फ पहनाकर सम्मानित और मार्चपास्ट से सलामी दी गई इसके पूर्व भारत स्काउट-गाइड ध्वज का ध्वजारोहण किया गया. मार्च पास्ट में पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर, भोपाल, कोटा के स्काउट एवं गाइड टीम और बैंड टीम शामिल हुई. 
   साथ ही आकर्षक बैंड पार्टी का प्रदर्शन, पॉयनियरिंग प्रोजेक्ट प्रतियोगिता, प्रदर्शनी एवं रंगोली प्रतियोगिता के प्रतिभागियों की प्रतिभा एवं कला और कौशल की सराहना की. साथ ही भारत स्काउट्स एवं गाइड्स कैंप का विधिवत निरीक्षण किया.

   इस आठवीं राज्य रैली में अपर महाप्रबंधक श्री प्रमोद कुमार खत्री एवं वरिष्ठ उप महाप्रबंधक श्री नीरज कुमार, प्रमुख मुख्य दूरसंचार एवं संकेत इंजीनियर श्री एकनाथ मोहकर, प्रमुख मुख्य इंजीनियर श्री आशुतोष, प्रधान वित्त सलाहकार सुश्री मनजीत कौर, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक श्री कुशाल सिंह, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री मनीष तिवारी, प्रमुख मुख्य यांत्रिकी इंजीनियर श्री एम विजय कुमार, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री प्रवीन खोराना, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री एस डी पाटीदार, प्रमुख मुख्य इलेक्ट्रिकल इंजीनियर श्री मुकेश, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री मनोज कुमार गुप्ता, प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री राजीव कुमार यादव एवं मण्डल रेल प्रबन्धक जबलपुर श्री कमल कुमार तलरेजा सहित मुख्यालय के मुख्य विभागाध्यक्ष और जबलपुर, भोपाल, कोटा मण्डल के वरिष्ठ अधिकारीगण भी शामिल रहे. 

  इस अवसर पर राज्य सचिव सौरव कुमार, सहायक राज्य सचिव जी.के.नंदनवार, सहायक राज्य आयुक्त/स्काउट आशीष शर्मा, राज्य संगठन आयुक्त/ स्काउट रंजन कुमार सिंह, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त श्री अमीनुद्दीन अंसारी एवं अन्य पदाधिकरिगण उपस्थित रहे.

Post a Comment

Previous Post Next Post