एमपी के 10 लाख कर्मचारियों को दीवाली के पहले मिल सकती है खुशखबरी, बढ़ सकता है महंगाई भत्ता

 


भोपाल. भारत सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों को 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता और महंगाई राहत देने के बाद अब मध्यप्रदेश के कर्मचारियों द्वारा डीए, डीआर और बोनस देने की मांग प्रदेश सरकार से की जा रही है. कर्मचारियों का मानना है कि दीपावली से पहले लाभ दे दिया जाए, ताकि कर्मचारी अपने परिवार के साथ खुशियां मना सकें. इधर, यह भी माना जा रहा है कि राज्य सरकार के द्वारा जल्द ही कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है.

तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के महामंत्री उमाशंकर तिवारी ने कहा कि दीपावली के अवसर पर हर घर में खर्च बढ़ जाता है. ऐसे में सरकार को कर्मचारियों को आर्थिक राहत देने के लिए बोनस के साथ 3त्न महंगाई भत्ता और महंगाई राहत देना चाहिए. इससे प्रदेश के 10 लाख से अधिक कर्मचारियों और पेंशनर्स को लाभ मिलेगा. राज्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने भी सरकार से दीपावली से पहले महंगाई भत्ते की किस्त जारी करने की मांग की है.

बता दें कि, वर्तमान में मध्यप्रदेश के कर्मचारियों को 55 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है. वहीं, केंद्र सरकार के कर्मचारी अब 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद 58 प्रतिशत डीए प्राप्त कर रहे हैं. प्रदेश के कर्मचारियों का जुलाई 2025 से डीए ड्यू है.

Post a Comment

Previous Post Next Post