ललितपुर-सिंगरौली प्रोजेक्ट में सोन नदी पर बन रहे ब्रिज का काम सम्पन्न,पमरे इंजीनियरिंग विभाग की सफलता


 जबलपुर. पश्चिम मध्य रेल पर रेलवे की नई रेल लाइन परियोजनाओं को पूरा करने का काम तेज गति से किया जा रहा है . 541 किलोमीटर लंबी ललितपुर-सिंगरौली नई रेल लाइन परियोजना  के तहत पश्चिम मध्य रेल के क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत आने वाले रीवा-सीधी-सिंगरौली (163 किमी) नई रेल लाइन परियोजना में भी रीवा-सीधी रेलखण्ड पर तीव्र गति से निर्माण कार्य किया जा रहा है.

 इस रेलखण्ड पर निर्माणाधीन सोन ब्रिज पर बारहवां स्पैन पर भी  सफलतापूर्वक और सुरक्षित रूप से गर्डर लॉन्च करके बड़ी सफ़लता हासिल की है. इस उपलब्धि के साथ ही अब सभी 16 स्पैन पर गर्डर लांचिंग का काम सफलतापूर्वक पूरा हो गया है. यह उपलब्धि परियोजना को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है .

 यह उपलब्धि अनसेफ वर्किंग के प्रति जीरो टालरेंस रखने के दृष्टिकोण और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) के मार्गदर्शन में पूरी परियोजना टीम के समर्पण, कड़ी मेहनत और निर्बाध समन्वय का प्रमाण है. इस सफलता  पर पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक ने उप मुख्य इंजीनियर (निर्माण)/सीधी, पीएसएसए इंजीनियर्स, जेसीएल कंपनी और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) के अधीन पूरे निर्माण संगठन के सभी सदस्यों को इस शानदार कार्य के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post