जबलपुर के आर्मी सेंटर के अंदर नाला में मिली युवक की लाश


 जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित आर्मी सेंटर के अंदर नाला में आज एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. लाश मिलने की खबर पाते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाकर जांच शुरु कर दी है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार आर्मी के जीआरसी सेन्टर के अंदर नाला में एक युवक की लाश बहते हुए आई. दोपहर के वक्त सैन्य कर्मियों ने देखा तो रामपुर पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाई. पुलिस का कहना है कि शव 5-6 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर  शिनाख्ती के प्रयास शुरु कर दिए है. युवक ने आर्मी की बनियान पहन रखी है, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह आउटसोर्स कर्मचारी है. हालांकि युवक की मौत किन परिस्थितियों में मौत हुई इसका पता नहीं चल पाया है. 

Post a Comment

Previous Post Next Post