जबलपुर पहुंचे सीएम डॉ मोहन यादव, रोड शो में शामिल हुए, पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का किया भूमिपूजन

 


जबलपुर. एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव आज दोपहर को जबलपुर पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री का कलेक्टर बंगले से महाकौशल तक करीब 200 मीटर का रोड शो हुआ. इस दौरान इस दौरान संभागायुक्त धनंजय सिंह, कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश अहिरवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री ने यहां सिविल लाइन स्थित पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंज का भूमिपूजन किया.

सीएम श्री यादव 4 बजकर 30 मिनट पर जबलपुर डुमना एयरपोर्ट पहुंचे, जहां लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने उनका स्वागत किया. इसके बाद सीएम यहां से सिविल लाइन स्थित महाकौशल कॉलेज पहुंचकर अन्य कार्यक्रम में भी शामिल हुए. प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री मोहन यादव जबलपुर में सिविल लाइन स्थित प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंसए शासकीय महाकौशल महाविद्यालय में आयोजित समारोह में नव निर्मित नवीन शैक्षणिक भवन के लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया.

Post a Comment

Previous Post Next Post