बिहार विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के लिए अखिलेश यादव सहित कई नेता करेंगे प्रचार



 पटना बिहार प्रदेश में विधानसभा चुनाव की गहमागहमी बढ़ने लगी है. इसी क्रम में, इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को मजबूती देने के लिए सपा ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में अखिलेश यादव और डिंपल यादव के अलावा आजम खां और अफजाल अंसारी सहित बीस समाजवादी पार्टी के सांसद और वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया.इस बीच  समाजवादी पार्टी ने अपने स्टार प्रचारक की लिस्ट जारी कर दी है. इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के सपोर्ट में कैंपेन करेगी.

इस लिस्ट में सपा प्रमुख अखिलेश यादव, आजम खां, सांसद राजीव राय, इकरा हसन, प्रिया सरोज सहित अन्य लोग शामिल हैं. खास बात यह है कि आजम खान को बिहार चुनावों के लिए स्टार कैंपेनर बनाया गया है.सपा के स्टार प्रचारक की लिस्ट में इन नेताओं का नाम शामिल.

समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारकों में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरण नंदा, राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां, सांसद डिंपल यादव, सांसद अफजाल अंसारी, सांसद अवधेश प्रसाद, सांसद बाबू सिंह कुशवाहा, सांसद नरेश उत्तम पटेल, सांसद रमाशंकर विद्यार्थी राजभर, सांसद लाल जी वर्मा, सांसद छोटेलाल खरवार, सांसद राजीव राय, सांसद सनातन पांडेय, सांसद इकरा हसन, सांसद प्रिया सरोज, सांसद लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद, विधायक तेज प्रताप सिंह, विधायक ओम प्रकाश सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ काशीनाथ यादव और प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ धर्मेंद्र सोलंकी  का नाम शामिल है. जो बिहार में आकर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर वोट मांगने का काम करेंगे.

Post a Comment

Previous Post Next Post