एमपी : बैंक ऑफ महाराष्ट्र का 10 लाख रुपयों से भरा एटीएम ही उखाड़ ले गए चोर, कटनी में वारदात, जबलपुर की ओर भागे


 कटनी. मध्य प्रदेश में कटनी के माधव नगर थाने से चंद कदम की दूरी पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम को ही चोर शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी बीती देर रात लगभग 2.30 बजे उखाड़कर ले गए. थाने के इतने नजदीक वारदात हो जाने से भी सवाल खड़े हो रहे हैं. 

बताया जाता है कि कटनी के माधवनगर थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र का एटीएम चुरा लिया. चोरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे डाला और फिर पूरी मशीन को काटकर पिकअप वाहन में लोड कर फरार हो गए. एटीएम में 10 लाख रुपए से अधिक की नकदी होने का अनुमान है.

पहले एटीएम काटा, फिर ले गये

यह घटना माधवनगर चौराहे पर मुख्य मार्ग से कुछ ही दूरी पर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम में देर रात करीब 2:30 बजे हुई. बदमाशों ने पहले एटीएम मशीन को काटा और फिर उसे वाहन में रखकर ले गए. चोरी की सूचना मिलने के बाद कटनी पुलिस ने चोरों को पकडऩे के लिए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कई टीमें सक्रिय की हैं, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार डेहरिया ने बताया कि माधवनगर थाना क्षेत्र में एटीएम चोरी की घटना सामने आई है. बैंक की ओर से अभी तक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन पुलिस टीम इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. शुरुआती जांच में पता चला है कि बदमाश एटीएम मशीन को जबलपुर की ओर ले जाते हुए दिखाई दिए हैं.
 

Post a Comment

Previous Post Next Post