एमपी के सीधी में सरकारी शिक्षक के 3 ठिकानों पर ईओडबलू की छापामारी, करोड़ों की काली कमाई का खुलासा


 सीधी. मध्य प्रदेश के सीधी में आज 5 दिसम्बर शुक्रवार तड़के ईओडब्लू रीवा की 6 सदस्यीय टीम ने सुबह 5 बजे सरकारी शिक्षक अभिमन्यु सिंह के तीन ठिकानों पर एक साथ छापा मारा. कार्रवाई पटेल पुल स्थित आवास और मड़वास में बने दो अन्य घरों में की गई. कुसमी विकासखंड के शासकीय हाई स्कूल खोखरा में पदस्थ शिक्षक अभिमन्यु सिंह पर आरोप है कि उन्होंने अपने सरकारी कार्यकाल में आय से कई गुना अधिक संपत्ति अर्जित की.

आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की प्रारंभिक जांच के अनुसार, वर्ष 1998 से फरवरी 2025 तक उनकी वैध आय के अनुसार कुल संपत्ति 57.28 लाख रुपये होनी थी, जबकि जांच टीम को 4.36 करोड़ रुपये की बेहिसाब संपत्ति मिली है. इस भारी अंतर के बाद ईओडबलू ने भोपाल में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. शिक्षक के घर में ईओडब्लू की कार्रवाई जारी है. कई दस्तावेज, बैंक डिटेल्स और प्रॉपर्टी रिकॉर्ड जब्त किए जा रहे हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post