जबलपुर. शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और सड़कों पर बढ़ते अतिक्रमण को रोकने के लिए नगर निगम प्रशासन अब एक्शन मोड में आ गया है. निगमायुक्त राम प्रकाश अहिरवार के कड़े रुख के बाद निगम की टीम ने मुख्य मार्गों पर रेत-गिट्टी फैलाकर बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है. ताजा मामला संभाग क्रमांक 02, कछपुरा के अंतर्गत आने वाले शारदा चौक का है.
यहाँ मुख्य मार्ग पर ठेकेदार लकी दुबे द्वारा भारी मात्रा में रेत और गिट्टी जमा कर रखी गई थी. इससे न केवल सड़क संकरी हो गई थी, बल्कि राहगीरों और वाहन चालकों के लिए दुर्घटना का खतरा भी बढ़ गया था. शिकायत और निरीक्षण के आधार पर निगम की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ठेकेदार पर 10,000 रुपये का जुर्माना ठोका. अधिकारियों ने मौके पर ही चालान काटकर सख्त चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति होने पर और भी कठोर कदम उठाए जाएंगे.
स्वास्थ्य अमले की मुस्तैदी
इस पूरी कार्रवाई के दौरान नगर निगम का स्वास्थ्य अमला सक्रिय नजर आया. मौके पर मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक सचिन, स्वास्थ्य निरीक्षक अमन चतुर्वेदी, सुपरवाइजर नरसिंह मूर्ति, प्रशांतराव, अजय बिहुनिया और संतोष महतो सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे. टीम ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थानों का व्यावसायिक उपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
निगमायुक्त ने दिये ये निर्देश
निगमायुक्त राम प्रकाश अहिरवार ने सभी संभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शहर की स्वच्छता और यातायात में बाधा डालने वालों पर निरंतर निगरानी रखी जाए. सड़कों पर निर्माण सामग्री (ईंट, रेत, गिट्टी) छोडऩे वालों पर तत्काल चालानी कार्रवाई हो. अतिक्रमण हटाने का अभियान प्रतिदिन चलाया जाए ताकि आमजन को असुविधा न हो.
