कैशलेस इलाज : घायल के भर्ती होते ही कलेक्टर-एसपी को मिलेगा अलर्ट मैसेज, 1.5 लाख का मुफ्त इलाज


 रायपुर. छत्तीसगढ़ में कैशलेस ट्रीटमेंट स्कीम के तहत अब सड़क हादसे में घायल व्यक्ति के अस्पताल पहुंचते ही सारी मरीज के संबंधित जानकारी कलेक्टर और एसपी को मिल जाएगी. ऐसी व्यवस्था अब  स्कीम में अपडेट की गई है. जिससे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की टीम अस्पताल और घटनास्थल पर जल्द पहुंच सकेगी.

इस स्कीम में कलेक्टर-एसपी के ऑनलाइन कनेक्ट होने से इन अफसरों को दुर्घटना का पूरा रिकॉर्ड भी मिल जाएगा. स्कीम में नए अपडेट के अनुसार, राज्य के सभी जिलों के कलेक्टर कैशलेस इलाज स्कीम और कमेटी से ऑनलाइन कनेक्ट हो गए हैं.

अस्पताल को करनी होगी जानकारी अपलोड

प्रदेश में 1.5 लाख रुपए तक के कैशलेस इलाज की योजना लागू कर दी गई है. इस योजना के तहत सड़क हादसे में घायल किसी भी व्यक्ति का, चाहे उसके पास आयुष्मान कार्ड हो या नहीं, एक हफ्ते तक 1.5 लाख रुपये तक का इलाज पूरी तरह निशुल्क किया जाएगा. अस्पताल को मरीज और घटना से जुड़ी पूरी जानकारी ऑनलाइन सिस्टम में अपलोड करनी होगी, ताकि प्रशासन और पुलिस को तुरंत सूचना मिल सके.

कलेक्टर पूरी तरह ऑनलाइन सिस्टम से जुड़े

हालांकि अभी सभी बड़े और ट्रॉमा यूनिट वाले निजी अस्पताल इस योजना से नहीं जुड़े हैं. इन्हें योजना से जोडऩे की जिम्मेदारी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएमएचओ) को सौंपी गई है. अतिरिक्त परिवहन आयुक्त डी. रविशंकर ने बताया कि कलेक्टरों को ऑनलाइन सिस्टम से जोडऩे का कार्य शत-प्रतिशत पूरा कर लिया गया है.

मंत्री कश्यप ने दी दी योजना की जानकारी

दिल्ली में आयोजित सभी राज्यों के परिवहन मंत्रियों की बैठक में छत्तीसगढ़ के परिवहन मंत्री केदार कश्यप ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को प्रदेश में सड़क दुर्घटनाएं रोकने और घायलों को तुरंत इलाज उपलब्ध कराने के लिए लागू की गई कैशलेस स्कीम की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अब किसी भी घायल को कोई भी अस्पताल पहुंचा सकता है और बिना किसी परेशानी के उसका इलाज संभव हो सकेगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post