ट्रेन में ब्लेड से स्वयं का गला, हाथ काटा, भरती कराने पर मेडिकल अस्पताल से लगाई छलांग


जबलपुर. दानापुर ट्रेन में सवार होकर नागपुर से बिहार जा रहे 38 वर्षीय युवक ने पहले खुद पर हमला करते हुए हाथ, पैर व गले पर ब्लेड से वार कर खुद को घायल कर लिया. इसके बाद उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गयाए जहां उसने फर्स्ट फ्लोर से छलांग लगा दी. घायल युवक का फिलहाल मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.

बताया गया है कि बिहार के छपरा में रहने वाला प्रमोद मांझी नागपुर से साले रवि के साथ प्रमोद मांझी बिहार जा रहा था. जैसे ही ट्रेन भेड़ाघाट के पास पहुंची तभी वह बाथरूम में चला गया. काफी देर तक बाहर नहीं आने पर रवि उसे देखने गया तो प्रमोद बाथरूम में खून से लथपथ पड़ा मिला. उसने ब्लेड से हाथ, गले व सीने पर वार कर खुद को घायल कर लिया था. जबलपुर स्टेशन पर जीआरपी की मदद से प्रमोद को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गयाए जहां हालत गंभीर होने के कारण उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. जीआरपी थाना प्रभारी संजीवनी राजपूत भी टीम के साथ मेडिकल कॅालेज पहुंची.

पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह सिंगर कुमार शानू का बहुत बड़ा फेन है, हमेशा उसके गाने ही सुनता है. पता चला कि कुमार शानू के कुछ फैन नाराज हो गए हैं, जो उसे पंसद नहीं आया. जीआरपी पुलिस उससे पूछताछ कर रही थी, तभी उसने बाथरूम जाने की इच्छा जताई. पुलिस और रवि उसे लेकर बाथरूम तक पहुंचे, जहां उसने अंदर से दरवाजा बंद कर फर्स्ट फ्लोर से छलांग लगा दी. प्रमोद टीन के शेड पर गिरा जिससे उसे ज्यादा चोट नहीं आई.

घटना के बाद जीआरपी पुलिस दौड़कर नीचे पहुंची और उसे फिर से इलाज के लिए आईसीयू में भर्ती कराया. जीआरपी ने प्रमोद के परिजनों को सूचना देकर बिहार से जबलपुर बुलाया है. प्रमोद के साले ने जीआरपी पुलिस को बताया कि वह नागपुर में प्राइवेट जॉब करता है. काम के दौरान वह अक्सर मोबाइल पर गाने सुनता रहता है और खासतौर पर कुमार शानू के गीत सुनता है. बीते कुछ दिनों से उसकी तबीयत भी खराब चल रही थी. शुक्रवार को प्रमोद ने घर जाने की इच्छा जताई थी, जिसके बाद उसका साला उसे साथ लेकर बिहार जा रहा था.

मानसिक स्थिति ठीक न होने से उठाया कदम-

रवि ने बताया कि जब भी उससे कुछ कहा जाता था तो वह बात करते-करते कुमार शानू का गाना गाने लगता था. पिछले कुछ दिनों से वह इस बात को लेकर भी परेशान था कि कुमार शानू के कुछ फैंस नाराज हो गए हैं. रवि का कहना है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, इसी कारण उसे घर ले जा रहा था. रवि ने यह भी बताया कि इटारसी रेलवे स्टेशन पर वह अचानक ट्रेन से उतर गया था. उसे तलाशने के दौरान ट्रेन छूट गई, जिसके बाद वे दूसरी ट्रेन से जबलपुर पहुंचे. 

Post a Comment

Previous Post Next Post