चने की भाजी के साथ कोदो की रोटी खाते ही परिवार के 5 लोग बीमार, रीवा के अस्पताल में भर्ती, गंभीर


 रीवा. मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सेमरिया थाना अंतर्गत खमरिया गांव में एक बड़ा हादसा सामने आया है. शनिवार 3 जनवरी के दोपहर के भोजन में कोदो की रोटी और चने की भाजी खाना एक परिवार के लिए जानलेवा साबित हुआ. भोजन के कुछ ही देर बाद एक मासूम बच्चे सहित परिवार के पांच सदस्यों की तबीयत अचानक बिगड़ गई. सभी को गंभीर हालत में रीवा के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार, परिवार के सदस्यों ने साधारण रूप से बना पारंपरिक भोजन कोदो की रोटी और चने की भाजी खाई थी. खाना खाने के करीब 15-20 मिनट बाद ही सभी को तेज पेट दर्द, उल्टियां और चक्कर आने लगे. देखते ही देखते घर के पुरुष, महिलाएं और बच्चा जमीन पर गिरकर तड़पने लगे.

चीख-पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन-फानन में निजी वाहनों की व्यवस्था की और पीडि़तों को अस्पताल रवाना किया. परिजनों ने आरोप लगाया कि पहले वे पीडि़तों को प्राथमिक उपचार के लिए सेमरिया अस्पताल ले गए थे, लेकिन वहां उचित व्यवस्था और एंबुलेंस न मिलने के कारण उन्हें खुद के साधन से रीवा लाना पड़ा. संजय गांधी अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि यह मामला गंभीर फूड पॉइजनिंग का है. पीडि़तों में दो महिलाएं, दो पुरुष और एक बच्चा शामिल है. फिलहाल सभी को हाई-ऑब्जर्वेशन वार्ड में रखकर उपचार दिया जा रहा है.

Post a Comment

Previous Post Next Post