बमों के धमाके से दहला चुंगी चौकी क्षेत्र, महिला कारोबारी की बेटी घायल, छेड़छाड़ के विरोध में बदमाशों ने की वारदात

 


जबलपुर। एमपी के जबलपुर स्थित चुंगी चौकी घमापुर क्षेत्र में देर रात बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने एक टेंट कारोबारी महिला के घर को दूसरी बार निशाना बनाते हुए पहले पथराव किया। फिर फेकें बम फटने से एक बच्ची के चेहरे पर गंभीर चोट आई है। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही घमापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। बताया जा रहा है कि हमलावर वही बदमाश हैंए जिन्होंने कुछ माह पहले टेंट संचालक के यहां हमला कर आगजनी की थी।

                              घमापुर निवासी टेंट कारोबारी महिला पूनम थदानी ने बताया कि इससे पहले भी 20 और 25 नवंबर 2025 को स्थानीय बदमाशों ने उनके घर पर पथराव और आगजनी की थी। इसकी शिकायत पुलिस से की गई थी, लेकिन कार्रवाई नहीं होने से बदमाशों के हौसले और बढ़ गए। बीती देर रात जीतू ठाकुर व यश ठाकुर अपने 20 से 25 साथियों के साथ आए और घर पर पथराव करते हुए बम फेंके। बदमाशों से बचने के लिए घर में मौजूद महिलाओं ने उन पर ठंडा पानी उड़ेल दियाए जिससे किसी तरह जान बचाई जा सकी। पूनम थदानी ने बताया कि बदमाशों द्वारा फेंका गया हथगोला उनकी बेटी जैस्मिन के चेहरे के पास आकर फट गया। इससे जैस्मिन गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैंए जिनकी शिकायत घमापुर थाने में दर्ज कराई गई थी। पीडि़त परिवार का आरोप है कि स्थानीय बदमाश उनके मकान व साइड में स्थित प्लॉट पर कब्जा करना चाहते हैं। इसी मकसद से वे लगातार डराने-धमकाने व हमले जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, ताकि परिवार भयभीत होकर घर छोड़ दे। टेंट संचालक पूनम ने बताया कि 12 नवंबर 2025 को यश ठाकुर ने अपने साथियों के साथ मोहल्ले की स्कूल-कॉलेज की छात्राओं से छेड़छाड़ की थी। मैंने इसका विरोध करते हुए उन्हें फटकार लगाई थी। इसी बात से नाराज होकर 20 नवंबर की शाम बदमाशों ने टेंट हाउस में तोडफ़ोड़ की और पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। करीब आधे घंटे तक इलाके में उत्पात मचाया गया था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी कार तोड़ दी थी और एक ऑटो में आग लगा दी थी। इतना ही नहीं, बदमाशों के परिजनों ने भी पुलिस के सामने धमकी दी थी कि यदि शिकायत वापस नहीं ली गई तो उनके बेटे की हत्या कर दी जाएगी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
 

Post a Comment

Previous Post Next Post