जबलपुर : कमानिया गेट में दो पक्षों जमकर संघर्ष, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, जैन समाज पर हमले के आरोप

 

जबलपुर. एमपी के जबलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे बड़कुल होटल के बाहर जमकर हंगामा हो गया. बताया जा रहा है कि एक अज्ञात व्यक्ति अचानक होटल पहुंचा और वहां मौजूद युवकों को अपशब्द कहने लगा. जब मौके पर मौजूद युवकों ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो विवाद बढ़ गया और देखते ही देखते दो पक्ष आमने-सामने आ गए.

विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से लोग एक-दूसरे पर टूट पड़े. सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस सहित आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया. घटना को लेकर जैन समाज के लोगों का कहना है कि बिना किसी विवाद के उनके समाज के लोगों पर हमला किया गया. आरोप है कि होटल में खाना खाते समय कुछ लोग गाली-गलौज कर रहे थे और विरोध करने पर उन्होंने बेसबॉल और लाठियों से हमला कर दिया.

पुलिस पर लाठीचार्ज का आरोप

जैन समाज के लोगों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उल्टा समाज के लोगों पर ही लाठीचार्ज कर दिया. उनका कहना है कि प्रशासन ने शहर की शांत फिजा को बिगाडऩे का काम किया है.

Post a Comment

Previous Post Next Post