नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में भले ही गिरावट देखने को मिल रही हो, लेकिन नया वैरिएंट अब भी लोगों की जान ले रहा है।
फिलहाल देश में कुल 5976 एक्टिव केस हैं। बीते 24 घंटे में सिर्फ 40 नए केस आए हैं, जबकि 507 मरीज ठीक हुए हैं। मगर डराने वाली बात ये है कि अब तक इस साल कोरोना से 116 लोगों की मौत हो चुकी है।
बुधवार को 3 मौतें हुईं — 2 दिल्ली में और 1 केरल में। सबसे ज्यादा केस केरल (1309), गुजरात (1046) और बंगाल (747) में हैं।
सरकार ने लोगों से अपील की है कि लापरवाही न करें, मास्क और वैक्सीनेशन जरूरी है।
Tags
national
