एक दलित युवक। एक सनसनीखेज आरोप। और अब – खुद कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ आपराधिक मामला।
गजराज लोधी की गवाही से न केवल बीजेपी हमलावर हो गई है, बल्कि कांग्रेस की नैतिक साख भी सवालों के घेरे में है।
पटवारी, जो कल तक इंसाफ की आवाज़ थे, आज कटघरे में हैं।
गजराज का कहना है कि पूरा मामला स्क्रिप्टेड था, जिसकी रचना कांग्रेस के नेताओं ने की और उसे मंच पर लाकर झूठ बोलने के लिए उकसाया गया।
क्या विरोध की राजनीति अब नाटक बन चुकी है?
Tags
national
