महिलाओं की सुरक्षा को लेकर आवाज़ बुलंद करने वाली भाजपा विधायक उषा ठाकुर ने छांगुर बाबा जैसे कथित अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। उनके अनुसार, "लव जिहाद और धर्मांतरण की आड़ में बेटियों की ज़िंदगियाँ तबाह हो रही हैं।"
यह बयान गुस्से से नहीं, बल्कि उस मातृवेदना से निकला प्रतीत होता है जो समाज की रक्षा करना चाहती है। ठाकुर के अनुसार जब तक ऐसे दरिंदों को नजीर बनाने वाली सज़ा नहीं दी जाएगी, तब तक ये चुपचाप समाज में जहर घोलते रहेंगे।
Tags
national
