"श्मशान घाट की चुप्पी तोड़ी शर्मनाक हरकत ने, गांव में गूंज रही चर्चा"

 


बुलंदशहर के ग्रामीण कैलावन गांव में शुक्रवार दोपहर उस वक्त हलचल मच गई जब गांव के कुछ युवक श्मशान घाट के पास खड़ी कार में एक पुरुष और महिला को संदिग्ध अवस्था में देखकर पास पहुंचे। जब दरवाजा खुला तो सामने आया भाजपा का नाम।

जिला मंत्री राहुल वाल्मीकि, जो अब तक गांव में राजनीतिक रूप से सम्मानित माने जाते थे, अचानक शर्मिंदगी में हाथ जोड़ते हुए माफी मांगने लगे। ग्रामीणों ने वीडियो बनाया जो तुरंत वायरल हो गया।
गांव में अब लोग कह रहे हैं, "जनता ने जिन्हें सम्मान दिया, वही लोगों की आस्था से खेलते पाए गए।" यह घटना उन छोटे गाँवों में भी हलचल मचा रही है जहाँ राजनीति को अब भी सेवा का माध्यम समझा जाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post