भोपाल. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य एवं ऊर्जा मंत्री प्रघुम्न सिंह तोमर की अध्यक्षता में वितरण कंपनियों में 1050 नवनियुक्त बिजली कार्मिकों को नियुक्ति पत्र वितरण एवं अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन रवीन्द्र भवन में हुआ.
मध्यप्रदेश शासन द्वारा बिजली कंपनियों में नवीन ओ एस में 51000 हजार से अधिक नियमित पदों का सृजन कर भर्ती हेतु स्वीकृति प्रदान की है. इसके लिए फेडरेशन के महामंत्री राकेश डीपी पाठक ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, ऊर्जा मंत्री प्रघुम्न सिंह तोमर का आभार व्यक्त करते हुए बिजली सेक्टर को पुनर्जीवन देने हेतु शाल, श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया. इस अवसर पर फेडरेशन के लक्ष्मण सिंह राजपूत, एनके यादव, उमाशंकर मेहता, सुरेश बाबू खरे, अबसार अहमद, आरके कौशिक, वीरेंद्र मिश्रा सहित फेडरेशन के साथी गणो ने स्वागत किया.
फेडरेशन के महामंत्री राकेश डीपी पाठक ने मुख्यमंत्री को बिजली सेक्टर की प्रगति और नियमित कर्मचारियों, कंपनी केडर कार्मिकों, संविदा कर्मियों, आउट सोर्स कर्मचारियों और पेंशनर्स की समस्यायों के समाधान के लिए आग्रह कर मांग पत्र सौंपा.
फेडरेशन के महामंत्री राकेश डी पी पाठक ने बताया कि मांग पत्र में बिजली कंपनियों में लगभग 15 वर्षों से कार्यरत सभी संविदा कर्मचारियों को नियमित पदों पर बिना शर्त तत्काल संविलियन अर्थात नियमित करें. परीक्षण सहायक वर्तमान में 650 नियमित होने के लिए शेष बचे हुए हैं उन्हें भी नियमित करने का शीघ्र निर्णय ले. राकेश पाठक ने मांग की है कि वितरण कंपनियों में ग्रामीण विद्युत सहकारी समितियों के जिन कार्मिकों का संविलयन किया गया है उन सभी की सेवाएं नियुक्ति दिनांक से मानी जाकर पेंशन का निर्धारण कर भुगतान कराया जाएं.
