जबलपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर में आज सोमवार की सुबह 10 बजे के लगभग उस समय रेल कर्मचारियों व आसपास के लोगों में हड़कम्प मच गया, रेलवे ने आज अचानक खतरे का 3 बार सायरन बजाया, जिससे पूरे रेल मंडल में हड़कंप मच गया। मामला जबलपुर-इटारसी रेलखंड के भिटौनी स्टेशन के पास का है, जहां एक रेल इंजन पटरी से उतर गया।
सूत्रों के मुताबिक, घटना के बाद तुरंत आपातकालीन कार्रवाई की गई और रेलवे अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। हादसे में किसी तरह की जनहानि की खबर नहीं है, लेकिन इससे रेल यातायात पर असर पड़ सकता है।
रेलवे सुरक्षा नियमों के अनुसार, इस तरह की दुर्घटना या बड़े खतरे की स्थिति में 3 बार सायरन बजाकर सभी को सतर्क किया जाता है।
अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इंजन पटरी से कैसे उतरा—तकनीकी खराबी थी या ट्रैक में कोई समस्या।राहत और मरम्मत कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। यात्रियों को फिलहाल सतर्क रहने की अपील की गई है।
