जबलपुर. पाटन में एक तरफ मोहब्बत के चलते किशोरी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या करने वाले आरोपी युवक राकेश रैकवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. राकेश रैकवार हत्या करने के बाद फरार रहा, जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा ईनाम रखा गया था.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम सकरा पाटन में रहने वाला राकेश पिता इमरत रैकवार उम्र 22 वर्ष गांव की 15 वर्षीय किशोरी से एक तरफा प्यार करता रहा. यहां तक कि राकेश ने किशोरी के घर जाकर उसकी मां से शादी की बात भी की थी. जिसपर किशोरी की मां ने समझाते हुए कहा था कि हमारी जाति अलग है शादी नहीं हो सकती है. इसके बाद राकेश ने धमकी दी कि तुम्हारी बेटी मेरी नही हुई तो किसी और की भी नहीं होगी. 4 अगस्त की देर रात राकेश रैकवार किशोरी के घर पहुंचा और कुल्हाड़ी से हमला कर किशोरी की हत्या कर दी. शोर सुनकर बड़ी बहन आई तो धमकी देते हुए भाग निकला. मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी राकेश रैकवार की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी थी.
यहां तक कि उसपर दस हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया था. तलाश के दौरान पुलिस को खबर मिली कि आरोपी राकेश पिता इमरत रैकवार उम्र 22 वर्ष अपने घर ग्राम सकरा पाटन आया है. जिसपर पुलिस ने घेराबंदी कर घर पर दबिश देते हुए राकेश रैकवार को पकड़कर न्यायालय में पेश किया. जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. हत्या करने वाले फरार ईनामी आरोपी को पकडऩे में थाना प्रभारी पाटन गोपिन्द्र सिंह राजपूत, उप निरीक्षक जितेन्द्र दुबे, सहायक उप निरीक्षक स्वदेश गुप्ता, प्रधान आरक्षक राममिलन रजक, आरक्षक दिनेश विश्वकर्मा, धनंजय मिश्रा, अनुराग रैकवार, गंगाराम, आरक्षक चालक दिनेश मीणा की सराहनीय भूमिका रही.
