पंजाब की 11 दवाओं के सैंपल फेल, 3 कफ सिरप भी शामिल, यहां देखिये दवाइयों के नाम


 नई दिल्ली. देशभर में दवाओं की गुणवत्ता को लेकर की गई ताजा जांच में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने देशभर में दवा की गुणवत्ता पर बड़ा सवाल खड़ा किया है. इस रिपोर्ट के अनुसार, कुल 112 दवाओं के सैंपल गुणवत्ता परीक्षण में फेल हुए हैं, जिनमें पंजाब में निर्मित 11 दवाएं भी शामिल हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार की लैब्स में जांची गई 52 दवाएं और राज्य स्तरीय लैब्स में जांची गई 60 दवाएं गुणवत्ता परीक्षण में फेल पाई गई हैं. इनमें सबसे अधिक 49 दवाएं हिमाचल प्रदेश, 16 गुजरात, 12 उत्तराखंड, 11 पंजाब और 6 मध्य प्रदेश की हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि पंजाब में निर्मित 11 असफल दवाओं के सैंपल संबंधित फार्मा कंपनियों को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया गया है. इन दवाओं से जुड़े बैचों को बाजार से हटाने की प्रक्रिया भी तेज़ी से जारी है.

अधिकारियों ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर दवा निर्माण इकाइयों पर निगरानी बढ़ा रही हैं ताकि निम्न गुणवत्ता या नकली दवाओं का प्रसार रोका जा सके. आम उपभोक्ताओं को भी सलाह दी गई है कि वे केवल प्रमाणित और अधिकृत विक्रेताओं से ही दवाएं खरीदें.

ये 11 दवाएं फेल हुई

1. एजेन-20 रपेब्राजोल टैबलेट्स आईपी (मोहाली)
2. पेंजोल-40 टैबलेट्स पैंटोप्रेजोल ग्यास्ट्रो रेसिस्टेंट आईपी 40 mg (मोहाली)
3. रैक्सोफेन इबुप्रोफेन और पैरासिटामोल टैबलेट्स आईपी (मोहाली)
4. पोडोरम सेफपोओक्सिम टैबलेट्स आईपी 200 mg (गुरदासपुर)
5. साइप्रोहेप्टाडीन टैबलेट्स आईपी 4 mg (गुरदासपुर)
6. लोपरामाइड हाइड्रो क्लोराइड कैप्सूल्स आईपी 2 mg (गुरदासपुर)
7. पैंजोल पैंटोप्रेज़ोल सोडियम टैबलेट्स आईपी (गुरदासपुर)
8. एमलोकेयर-एटी अम्लोडिपाइन और एटेनोलोल टैबलेट्स
9. अमोक्सिसिलिन और पोटैशियम क्लावुलानेट टैबलेट्स आईपी (मोहाली)
10. फेकोपोड सेफपोओक्सिम प्रोक्षेटिल टैबलेट्स 200 mg (डेराबस्सी)
11. पैरासिटामोल, फेनिलफ्रीन हाइड्रोक्लोराइड और क्लोरफेनिरामाइन मेलिएट सस्पेंशन (जालंधर)

Post a Comment

Previous Post Next Post