जबलपुर/दमोह. एमपी के जबलपुर-दमोह रोड स्थित जबेरा में देर रात ओम समृद्धि फिलिंग स्टेशन में चोरों ने धावा बोल दिया. चोरों ने पेट्रोल पम्प के टेंक में पाइप डालकर टुल्लू पम्प से 13 हजार 500 लीटर चोरी कर लिया. घटना उस वक्त हुई है जब पंप के कर्मचारी गहरी नींद में सो रहे थे. आज सुबह जब कर्मचारियों ने डीजल फैला देखा तो चोरी का पता चला. जिसकी शिकायत मैनेजर ने जबेरा थाना में की.
बताया गया है कि जबेरा जिला दमोह स्थित समृद्धि पेट्रोल पम्प रात को बंद हो जाता है, देर रात कर्मचारी आफिस में सो रहे थे, इस दौरान पम्प में पहुंचे चोरों ने डीजल टैंक का लॉक तोड़े बिना, उसमें पाइप डालकर टुल्लू पंप की मदद से पास खड़े आयशर ट्रक में रखे टैंकर को भर लिया. उन्होंने पेयजल कनेक्शन की बिजली का उपयोग कर पंप चलाया और वारदात को अंजाम दिया. सुबह जब कर्मचारियों ने जमीन पर फैला डीजल देखा, तब उन्हें चोरी का पता चला. खास बात तो यह है कि चोरों ने वारदात को अंजाम दिया और पंप पर सो रहे कर्मचारियों को चोरी की भनक तक नहीं लगी. घटना की जानकारी मिलने पर पंप मैनेजर राकेश जैन ने तुरंत जबेरा थाना पुलिस को सूचित किया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखे तो चोरों की करतूत सामने आ गई. खबर है कि पुलिस ने मझगांव के पास एक संदिग्ध ट्रक पकड़ा है, हालांकि चोर अभी भी फरार हैं. सीसीटीवी कैमरे में एक चोर की तस्वीर कैद हुई है, लेकिन चेहरा काले कपड़े से ढका होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस का कहना है पूछताछ व जांच से ऐसा लगता है कि चोरों ने वारदात से पहले पेट्रोल पंप की रेकी की थी. चोरी के ठीक एक दिन पहले 7 अक्टूबर को ही टैंक में डीजल भरा गया था. चोरों ने पूरी योजना बनाकर इस चोरी को अंजाम दिया. मैनेजर जैन ने बताया कि वाटर कूलर के लिए किए गए इलेक्ट्रिक कनेक्शन से चोरों ने टुल्लू पंप का कनेक्शन लिया था.
