मुंबई. सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार, 7 अक्टूबर को सेंसेक्स 137 अंक चढ़कर 81,927 पर बंद हुआ. निफ्टी में 31 अंक की बढ़त रही, ये 25,108 के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि दिनभर के कारोबार में इसमें 522 अंक का उतार-चढ़ाव रहा.
सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में तेजी देखने को मिली. एयरटेल, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट और पावर ग्रिड में 1.5 प्रतिशत तक की तेजी रही. वहीं, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, ट्रेंट, इंफोसिस, एसबीआई और एचयूएल में 2 प्रतिशत तक गिरावट रही.
निफ्टी के 50 में से 22 शेयरों में तेजी और 27 में गिरावट रही. एनएसई के ऑटो, फार्मा, रियल्टी और हेल्थकेयर सेक्टर में बढ़त देखने को मिली. वहीं, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, मेटल और प्राइवेट बैंकिंग शेयर्स गिरकर बंद हुए.
