नई दिल्ली. फिलीपींस में जबर्दस्त भूकंप आया है. यहां की भूकंप विज्ञान एजेंसी ने बताया कि शुक्रवार को फिलीपींस में 7.6 तीव्रता का भीषण भूकंप आया. इसके बाद ही तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई. साथ ही लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की सलाह भी दी गई है.
फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्केनोलॉजी एंड सीस्मोलॉजी (फिवोल्क्स) के अनुसार, भूकंप का केंद्र मिंडानाओ के दावो ओरिएंटल स्थित मनय शहर के तटवर्ती इलाकों में 10 किलोमीटर की गहराई पर था. फिवोल्क्स ने आग्रह करते हुए कहा है कि मध्य और दक्षिणी फिलीपींस के तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को ऊंची जगहों पर चले जाना चाहिए. फिलहाल किसी के नुकसान की खबर नहीं है.
उठ सकती हैं खतरनाक लहरें
हवाई के पैसिफिक सुनामी वार्निंग सेंटर ने बताया कि भूकंप के केंद्र से 300 किलोमीटर (लगभग 186 मील) के दायरे में खतरनाक लहरें उठ सकती हैं. फिलीपींस के कुछ हिस्सों में 3 मीटर तक ऊंची लहरें आने की संभावना है, जबकि इंडोनेशिया और पलाऊ में छोटी लहरें आ सकती हैं. सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें लोग भूकंप के दौरान डरे और घबराए हुए नजर आ रहे हैं. एक वीडियो में मछली पालन केंद्र दिखाया गया है, जहां पानी से भरे कंटेनर और बाल्टियां जोर-जोर से हिलते हुए दिख रहे हैं.
इंडोनेशिया ने भी सावधानी के तौर पर अपने उत्तर सुलावेसी और पापुआ क्षेत्रों में सुनामी की चेतावनी जारी की है. यहां समुद्र तटों से टकराने वाली लहरों की ऊंचाई करीब 50 सेंटीमीटर तक हो सकती है.
