शैल्बी हॉस्पिटल की लापरवाही से फिर गई एक माँ की जान — डॉक्टर की गलत डोज बनी मौत की वजह, दो मासूमों के सिर से उठा माँ का साया!


 जबलपुर। शहर के चर्चित शैल्बी हॉस्पिटल में फिर एक बड़ा लापरवाही का मामला सामने आया है। पैर का इलाज कराने आई महिला की जान डॉक्टर की गलत दवा की डोज से चली गई। परिजनों का आरोप है कि इलाज के दौरान डॉक्टरों ने बिना जांच के इंजेक्शन लगा दिया, जिससे महिला की हालत अचानक बिगड़ गई और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।


महिला की मौत के बाद परिजनों ने हॉस्पिटल परिसर में जमकर हंगामा किया, तोड़फोड़ की और प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए। दो मासूम बच्चों की मां की अचानक हुई मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। कई बार विवादों और लापरवाही के मामलों में सुर्खियों में रह चुका शैल्बी हॉस्पिटल एक बार फिर सवालों के घेरे में है।

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। मृतका के परिजन अब दोषी डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। शहरवासी भी अब यही सवाल पूछ रहे हैं — आखिर कब तक चलती रहेगी शैल्बी हॉस्पिटल की यह लापरवाही?

दो मासूम बच्चों के सिर से उठ गया माँ का साया, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल।

स्वास्थ्य विभाग अब तक मौन — क्या किसी और की जान जाने के बाद होगी कार्रवाई?

Post a Comment

Previous Post Next Post