जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल में सब कुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है, यहां पर साहबों के खास लोगों से नौकरी झकास कराई जा रही है, यानी अपनी मूल नौकरी नहीं भी करो तो आराम व वेतन-भत्ता पूरा लो. ऐसा ही एक मामला रनिंग विभाग में सामने आया है, जहां पर सीनियर डीईई टीआरओ की छत्रछाया में दो लोको पायलट मेल आरके शर्मा व कमलेश परिहार पिछले लंबे समय से ड्राफ्टेड पद पर कार्यरत थे, इनका कार्यकाल समाप्त हो चुका है और इनके स्थान पर अन्य स्टाफ की तैनाती की गई है, किंतु फिर भी वे अपने मूल कार्य में नहीं जा रहे हैं. जिसको लेकर अन्य स्टाफ में आक्रोश व्याप्त है.
इन दिनों वैसे भी दीपावली-छठ पर्व के चलते रेलवे हजारों स्पेशल ट्रेन चलाई है, रनिंग स्टाफ को पर्याप्त रेस्ट नहीं मिल रहा है, साथ ही उनको अवकाश भी नहीं दिया जा रहा है. काम के अत्यधिक दबाव में रनिंग स्टाफ तनाव में है, किंतु इसके ठीक विपरीत दो लोको पायलट मेल आरके शर्मा व कमलेश परिहार पिछले लंबे समय से ट्रेन संचालन के मूल काम में वापस नहीं लौट रहे हैं.
डबलूसीआरईयू ने की पमरे जीएम से शिकायत
भोपाल मंडल खासकर भोपाल सीसीओआर के अधीन मची अंधेरगर्दी की शिकायत एआईआरएफ के असिस्टेंट जनरल सैक्रेट्री व डबलूसीआरईयू के महामंत्री कामरेड मुकेश गालव ने पमरे की महाप्रबंधक को की है. शिकायत में कहा गया है कि भोपाल मण्डल में कार्यरत कर्मचारी आर के शर्मा एवं कमलेश परिहार लोको पायलट मेल अधीन सीसीओआर/बीपीएल दोनों पूर्व में ड्राफ्टेड पदों पर कार्यरत थे, जिनका कार्यकाल अक्टूबर 2024 में समाप्त हो गया था एवं उनके स्थान पर ड्राफ्टेड पदों पर अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति हो चुकी है, जिसकी सूचना, समय-समय पर यूनियन द्वारा प्रशासन को अपने पत्रों के माध्यम से दी जाती रही, लेकिन अत्यंत खेद का विषय है कि 01 वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी दोनों कर्मचारियों द्वारा अपने मूल पद पर कार्य नहीं किया जा रहा ह.
एलपी कैडर में भारी रिक्तियां, दबाव में काम कर रहा स्टाफ
शिकायत में कहा गया है कि वर्तमान में भोपाल मंडल में लोको पायलट कैडर में भारी रिक्तियां हैं, जिस कारण कार्य का अत्यधिक दबाव अन्य कर्मचारियों पर पड़ता है, वर्तमान में गत 23.08.25 से दोनों कर्मचारियों को ड्यूटी लिस्ट में लोको हैंडलिंग में दर्शाया जा रहा है, जिसे दो माह से अधिक समय बीत गया है और आज की तारीख तक लोको हैंडलिंग कंप्लीट नहीं हुई है. यह साफ तौर पर निचले स्तर पर साठ-गांठ कर केवल टाइम पास कर रेल राजस्व को क्षति पहुंचाने का काम जिम्मेदार अधिकारियों के वरद हस्त से किया जा रहा है, जिस कारण अन्य कर्मचारियों में अत्यत राष व्याप्त है. यूनियन ने मांगी की है कि जल्द से जल्द दोनों कर्मचारियों से उनके मूल पद लोको पायलट मेल पर कार्य करवाया जाए.
