"गुंडागर्दी पर पुलिस ने कसा शिकंजा, युवक ने दुकान में किया हमला"


जबलपुर।
 एमपी के जबलपुर स्थित गढ़ा क्षेत्र में एक युवक का पीछा करते हुए दुकान में घुसकर हमला किया। दुकान संचालक ने विरोध किया तो उसपर भी हमला कर दिया।पुलिस ने एक अनोखा संदेश दिया है।पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों को पकड़कर जुलूस निकाला, जुलूस भी उसी जगह से निकाला, जहां पर वारदात को अंजाम दिया था।  जिस जगह पर कुछ दिन पहले बदमाशों ने राजेश नाम के युवक का पीछा करते हुए कपड़े की दुकान में घुसकर हमला किया था, उसी स्थान से पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकालकर अपराधियों को कड़ा संदेश दिया।यह घटना उस समय चर्चा में आई थी जब हमलावरों ने बीच बाजार में दिनदहाड़े युवक पर हमला किया था। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की 

  ताया गया है कि दो दिन पहले रात करीब 9 बजे लाल रंग की कार में आए तीन लोग बाइक सवार का पीछा करते हुए आनंद कुंज पहुंचे। राजेश ने खुद को बचाने के लिए पास की कपड़े की दुकान में जाकर छिपने की कोशिश की। आरोपियों ने बेसबॉल का डंडा लेकर दुकान में घुसकर राजेश को बाहर निकालकर हमला कर दिया। जब दुकान संचालक साहिल ने विरोध किया तो उस पर भी हमला किया गया। वारदात के बाद घायल राजेश को राहगीरों की मदद से मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया। घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने बीते दिन विकास सिंह, अभय सिंह ठाकुर व हर्ष चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर आनंद कुंज इलाके में जुलूस निकाला। 

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शहर में गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, कानून से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post