जबलपुर रेलवे स्टेशन पर चलती मुंबई मेल में चढ़ते समय यात्री का पैर फिसला आरपीएफ आरक्षक ने बचाई जान, देखें वीडियो


 जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य स्टेशन जबलपुर में रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक आरक्षक ने सतर्कता बरतते हुए एक यात्री की चलती ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसल गया और उसे ट्रेन के नीचे आने से रोककर जान बचाई है. यह घटना 13 अक्टूबर सोमवार की रात 8.20 बजे हावड़ा-मुंबई मेल की है. आरक्षक द्वारा किये गये सराहनीय कार्य की यात्री के परिजनों के साथ-साथ अन्य यात्रियों ने भी सराहना की है.

घटना के मुताबिक 13 अक्टूबर को जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 01 पर समय रात लगभग 20.20 बजे गाड़ी सं. 12321 हावड़ा मुंबई मेल रवाना होते समय कोच नंबर स्/5 में चलती गाड़ी में चढऩे की कोशिश के दौरान एक यात्री का पैर फिसलने पर यात्री प्लेटफार्म और रेलगाड़ी के बीच में जाने के दौरान ही प्लेटफार्म ड्यूटी स्टाफ आरक्षक देवी शंकर पांडेय  द्वारा यात्री को अद्भुत साहस का परिचय देकर अपनी जान को परवाह किए बिना लगातार प्रयास कर तुरंत यात्री को पकड़कर कोच और प्लेटफार्म के बीच से बाहर प्लेटफार्म पर खींच कर निकाला गया. स्टाफ के द्वारा अपनी जान की परवाह किए बिना यात्री सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बार बार प्रयास कर यात्री की जान बचाई गई . इस दौरान यात्री को प्लेटफार्म पर घसीटे जाने के कारण मामूली चोट आई हैं.

यात्री का नाम पता पूछे जाने पर उसने अपना नाम शंकर लाल पिता कन्हैया लाल उम्र 45 साल निवासी ग्राम मरोल थाना सिरमौर जिला रीवा मध्य प्रदेश मोबाइल नंबर 7208520352,809736 9122, तथा 6656793672 सतना से मुंबई की यात्रा करना बताया. यात्री ने बताया कि जबलपुर स्टेशन प्लेटफार्म पर पानी की बोतल लेने के लिए उतरा था गाड़ी चलने पर चढ़ते समय फिसल गया यात्री और उसके परिजनों ने आरपीएफ स्टाफ को उनकी जान बचाने और अदम्य साहस के लिए अति  सराहना की .

Post a Comment

Previous Post Next Post