पत्नी के सामने हुआ अपमान बर्दाश्त नहीं कर पाया,अभिनन्दन होटल के मालिक पर चला दी गोलियां, शिर्डी में पकड़ा गया आरोपी


 जबलपुर। एमपी के जबलपुर में पुराने बस स्टेंड स्थित अभिनन्दन होटल के मालिक अश्वनी परिया पर फायरिंग करने वाले आरोपी गोलू कबाड़ी उर्फ महेश विश्वकर्मा को शिर्डी से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने गोलू कबाड़ी के अलावा उसके साथी को भी पकड़ा है। गोलू ने होटल में पत्नी के सामने किए गए अपमान का बदला लेने के लिए फायरिंग की थी। 

                                  बताया गया है कि घमापुर निवासी गोलू कबाड़ी उर्फ महेश विश्वकर्मा दशहरा की रात गर्भवती पत्नी को लेकर तीन पत्ती चौक स्थित अभिनंदन होटल गया था। खाना खाते वक्त गलती से टेबल टकरा जाने पर होटल के वेटर राजू ने उसे ठीक से बैठने के लिए कहा। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया, कुछ देर बाद होटल मालिक अश्विन परिया भी आ गया और विवाद बढ़ गया।  पत्नी के सामने हुई गाली-गलौज व धक्का-मुक्की से आहत गोलू वहां से बिना खाना खाए चला गया। 2 अक्टूबर से गोलू लगातार वेटर राजू व होटल मालिक की तलाश में होटल के चक्कर लगाता रहा। 7 अक्टूबर की शाम जब उसने होटल में संचालक अश्वनी परिया को देखा तो गुस्से में पिस्टल लेकर अपने साथी अनूप केवट के साथ होटल पहुंचा। काउंटर पर बैठे अश्वनी परिया पर गोलू ने चार राउंड फायरिंग कर दी। संचालक ने झुककर काउंटर में छिपकर अपनी जान बचाई। फायरिंग के दौरान होटल में अफरा-तफरी मच गई। ग्राहक व स्टाफ जान बचाकर भाग खड़े हुए। आरोपी गोलू फिल्मी अंदाज में पिस्टल लहराते हुए साथी के साथ फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मदनमहल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को घटनास्थल से चार खाली कारतूस मिले। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी की पहचान गोलू कबाड़ी उर्फ महेश विश्वकर्मा के रूप में हुई। उसके खिलाफ पहले से मारपीट, अवैध वसूली और शराब बिक्री जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
बरगी डेम में छिपा रहा, पत्नी के साथ शिर्डी निकला
फायरिंग के बाद गोलू अपने साथी अनूप के साथ बरगी डेम के जंगल में छिप गया और पत्नी को फोन कर कार लेकर आने को कहा। पत्नी के पहुंचने पर तीनों शिर्डी के लिए रवाना हो गए। पुलिस ने घमापुर, गोरखपुर, आधारताल, रांझी व सदर इलाके के सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे खंगाले और गोलू की नीली एक्सेस स्कूटी बरगी की ओर जाती दिखाई दी।
साईं बाबा का भक्त था, माफी मांगने जा रहा था-
पुलिस को पूछताछ में गोलू ने बताया कि वह साईं बाबा का भक्त है। मैंने पाप किया था, इसलिए बाबा से माफी मांगने जा रहा था। पुलिस को सूचना मिली कि गोलू पत्नी और साथी के साथ शिर्डी के एक होटल में ठहरा है। जैसे ही वह बाबा के दर्शन के लिए निकला, महाराष्ट्र पुलिस ने जबलपुर पुलिस की सूचना पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
पिस्टल व एक्सिस गाड़ी बरामद-
आरोपी गोलू ने पूछताछ में बताया कि उसने घटना के बाद पिस्टल व एक्सेस स्कूटी बरगी के जंगल में छिपा दी थी, जिसे पुलिस ने उसकी निशानदेही पर बरामद कर लिया। आरोपी ने कहा कि होटल मालिक और वेटर ने पत्नी के सामने उसका अपमान किया था इसलिए गुस्से में गोली चला दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post