पटना |कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव की मौजूदगी में नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा, नीतीश जी का रिमोट भाजपा के हाथ में ही है. बिहार को तीन-चार लोग कंट्रोल करते हैं, जिन्हें न बिहार के सामाजिक न्याय से मतलब है, न युवाओं के भविष्य से. उन्होंने कहा कि वोट चोरी के खिलाफ महागठबंधन की यात्रा बिहार के हर जिले तक जाएगी और जनता का जोश बताता है कि अब बिहार प्रदेश में बदलाव तय है.
वोटर अधिकार यात्रा के समापन के दो महीने बाद बिहार प्रदेश में विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के पक्ष में प्रचार के लिए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज गुरुवार को उतरी बिहार के प्रमुख औद्योगिक नगरी मुजफ्फरपुर जिले के सकरा में आयोजित महागठबंधन की चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं राजद नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे.
सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने केंद्र की नरेंद्र मोदी और बिहार की नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा.सभा को संबोधित करते राहुल गांधी ने नीतीश कुमार की बीस साल पुरानी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि इतने सालों में बिहार के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार में कुछ नहीं हुआ. उन्होंने कहा, क्या आप ऐसा प्रदेश चाहते हैं जहां अदाणी को दो रुपये में जमीन मिले और आम लोगों को कुछ न मिले?राहुल ने भीड़ से सवाल किया कि बिहार को ऐसा शासन चाहिए जो उद्योग लगाए, युवाओं को रोजगार दे और राज्य को आत्मनिर्भर बनाए.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए छठ पर दिल्ली में पाइप से पानी ले जाकर यमुना के पास तालाब बनाने का नाटक किया गया. मगर इसकी बात खुल गई. राहुल ने यह भी दावा किया कि मोदी को यमुना से और लोगों की समस्या से कोई लेना देना नहीं है. उन्हें सिर्फ वोट चाहिए.
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि वे वोट चोरी में लगी है. वे चाहते हैं कि चुनाव की बीमारी भी खत्म कर दें. महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव चोरी किया है, बिहार में भी पूरी कोशिश करेंगे. एसआईआर का यही मतलब है. इसलिए हर व्यक्ति को डैम लगाकर बाहर निकलकर वोट डालना है.
