एमपी : चंदिया रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी का डिब्बा अचानक लुढ़का, 3 मजदूर घायल

 

उमरिया. एमपी के उमरिया जिले के चंदिया रोड रेलवे स्टेशन के लोडिंग यार्ड में 27 दिसम्बर शनिवार की देर शाम हादसा हो गया. यहां चावल की लोडिंग के दौरान एक मालगाड़ी का डिब्बा अचानक पीछे की ओर खिसक गई, जिसकी चपेट में आने से तीन मजदूर घायल हो गए. साथ ही पास खड़ा एक ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया.

बताया जाता है कि चंदिया स्टेशन के लोडिंग यार्ड में चावल भरने के लिए मालगाड़ी का डिब्बे को गाड़ी रैंक में खड़ा किया गया था. मजदूर ट्रकों से चावल उतारकर डिब्बे में लोड कर रहे थे. इसी काम के दौरान डिब्बा अचानक पीछे की तरफ लुढ़कने लगी. अचानक हुई इस हलचल से मजदूरों का संतुलन बिगड़ गया और वे नीचे गिरकर चोटिल हो गए.

रेल अधिकारी, आरपीएफ मौके पर पहुंचे

हादसे के बाद घायल तीनों मजदूरों को तुरंत प्राथमिक इलाज दिया गया. घटना की खबर मिलते ही आरपीएफ और रेलवे के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए. रेलवे के डीटीआई प्रकाश पयासी ने बताया कि उन्होंने घटनास्थल का मुआयना कर लिया है और अब वहां स्थिति सामान्य है. रेलवे अधिकारियों ने इस बात की जांच शुरू कर दी है कि वैगन अचानक पीछे कैसे खिसकी.

Post a Comment

Previous Post Next Post