पंजाब में भीषण हादसा : तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, 5 की मौत, मरने वालों में 2 नाबालिग लड़कियां

 


लुधियाना. पंजाब के लुधियाना में एक बहुत ही दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई. इसमें हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. हादसा रविवार देर रात हुआ. देर रात 1 बजे 2 एंबुलेंस में शवों को सिविल अस्पताल लाया गया. फिलहाल किसी की भी पहचान नहीं हो सकी है.

मृतकों में 2 नाबालिग लड़कियां और 3 युवक थे. मरने वाले सभी जगराओं के बताए जा रहे हैं. हालांकि इनके नाम अभी सामने नहीं आए हैं. जानकारी के मुताबिक वरना कार नंबर पीबी10डीएच-4619 साउथ सिटी की तरफ से लाडोवाल जा रही थी. ओवर स्पीड के कारण कार बेकाबू होकर लाडोवाल में डिवाइडर से टकराकर सड़क के बीच पलट गई और काफी दूर तक घसीटते चली गई. हादसे में पांचों शव क्षत-विक्षत हो गए.

सूचना मिलते ही थाना लाडोवाल से ्रस्ढ्ढ कश्मीर सिंह मौके पर पहुंचे और तुरंत एनएचएआई की एंबुलेंस को सूचना दी. सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई और शवों को कार से बाहर निकालकर एंबुलेंस के जरिए सिविल अस्पताल ले जाया गया. पुलिस का कहना है कि मृतकों के परिवारों से संपर्क करने की कोशिश जारी है. हादसे के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है.

Post a Comment

Previous Post Next Post