नई दिल्ली. सिंगापुर से दिल्ली आने वाली फ्लाईट में एसक्यू 402 में सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट पर अचानक बड़ी खराबी आ गई. विमान में 300 से ज्यादा यात्रा सवार थे और सभी ने दिल्ली पहुंचना था. फ्लाईट रात 2.20 मिनट पर टेकऑफ होनी थी और सभी यात्री बैठ भी गए थे.
रनवे पर विमान दौडऩे लगा और तभी उसमें कोई बड़ी खराबी आ गई, जिसके चलते यात्रियों को विमान से उतारकर वापस एयरपोर्ट पर छोड़ दिया गया. उसके तीन घंटे बाद नया विमान आया, जिसमें सवार होकर सभी यात्री दिल्ली पहुंचे. ये विमान भारतीय समय के अनुसार सोमवार सुबह 8.30 बजे पहुंचा. हालांकि पहली फ्लाईट में खराबी क्या आई, इस बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है.
