जिला न्यायालय के APO के घर लाखों रुपए की चोरी, न दरवाजा टूटा, न सामान फैला, परिचितों पर संदेह


जबलपुर। एमपी के जबलपुर में धनी की कुटिया के पास गोकुलधाम सोसायटी में रहने वाले अमित गुप्ता के घर में चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। श्री गुप्ता के घर में हुई चोरी में न तो दरवाजों का ताला टूटा, न ही सामान अस्त व्यस्त हुआ और आलमारी से लाखों रुपए के जेवर व नगदी गायब हो गए। पुलिस ने मामले में जांच करते हुए कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है। बताया गया है कि ग्वालियर के रहने वाले सहायक लोक अभियोजन अधिकारी अगस्त 2025 से धनी की कुटिया के पास गोकुलधाम सोसाइटी में किराए का मकान लेकर रह रहे थे। अमित गुप्ता अपने दोस्त की शादी में 29 नंवबर को झांसी उत्तरप्रदेश गए थे। 2 दिसंबर को वापस लौटकर जबलपुर आए। 3 दिसंबर को सोने-चांदी के जेवरात अलमारी में रख दिएए और रोजमर्रा के काम में लग गए। अमित ने 13 दिसंबर को पत्नी से कहा कि अलमारी में रखे रुपए में से 2 हजार लाकर दो। जैसे ही उन्होंने अलमारी खोली तो लॉकर में चाबी लगी हुई थी। लॉकर खोलकर देखा तो उसमें रखे करीब 18 हजार रुपए गायब थे। जेवरात के बॉक्स देखे तो वो रखे हुए थेए संदेह होने पर जब खोलकर देखा तो जेवर भी नही थे। काफी देर तक ढूंढा पर कुछ नहीं मिला,जिसके बाद अमित ने आधारताल थाने में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई। अमित गुप्ता ने बताया कि जुलाई 2025 को जिला कोर्ट में सहायक लोक अभियोजन अधिकारी के पद पर ज्वाइंनिंग हुई थी। अगस्त माह में अधारताल में किराए का मकान लिया। परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। 13 दिसंबर की दोपहर को जब अलमारी खोली तो सारे जेवरात गायब थे। अमित ने बताया कि उनके घर पर काम करने के लिए सुबह 11 बजे मेड आती है। इसके अलावा पड़ोस में रहने वाली एक महिला उनकी 6 माह की बच्ची को खिलाने के लिए अक्सर घर आया करती थी। उनके साथ-साथ शाम को 7 वर्षीय बेटे को पढ़ाने के लिए टीचर आती है। इन तीनों के अलावा और किसी का आना.जाना नहीं है। अमित गुप्ता ने बताया कि सोने के करीब 20 तोला और चांदी के एक किलो के जेवरात चोरी गए हैं। एक सोने का मंगलसूत्र, सोने की चार अंगूठी, एक सोने की बेंदी, सोने की चार चूडिय़ां, दो सोने के कंगन, सोने की कान की झुमकी सहित 18000 रुपए नगद चोरी गए हैं।  

Post a Comment

Previous Post Next Post