रेलवे की टेक्निशियन ग्रेड थ्री परीक्षा किसी ने दी, नौकरी करने कोई और पहुंचा, CBI ने दर्ज की FIR

 


जबलपुर. एमपी के जबलपुर में पश्चिम मध्य रेल में वर्ष 2024 की टेक्निशियन ग्रेड.3 परीक्षा में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद सीबीआई जबलपुर ने बिहार निवासी मुकेश कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

जांच में खुलासा हुआ कि परीक्षा में मुकेश की जगह कोई और उम्मीदवार बैठा था और नौकरी ज्वॉइन करने भी कोई दूसरा व्यक्ति पहुंचा. पमरे की इस परीक्षा में 92 अभ्यर्थी चयनित हुए थे, जिसमें मुकेश नाक का एक शामिल था. चयन के बाद सभी अभ्यर्थियों को आईआरटीएमटीसीए पीआरवाईजी में 10 नवंबर 2025 को प्रशिक्षण हेतु भेजा गया. वहां 14 नवंबर को जब दोबारा बायोमेट्रिक कराया गया, तो मुकेश के बायोमेट्रिक और फोटो परीक्षा के रिकॉर्ड से मेल नहीं खाए. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि परीक्षा और मेडिकल टेस्ट उसके स्थान पर किसी और ने दिया था. इसके बाद रेलवे ने उसे बर्खास्त कर सीबीआई में मामला दर्ज कराया.

Post a Comment

Previous Post Next Post