कारण बताओ’ का डंडा अब हर लापरवाह पर

 बिना समय पर स्कूल पहुँचे, कैसे बनेगा राष्ट्र? यही सवाल आज बलौदा बाजार में गूंजा जब BEO राजेंद्र टंडन और ABEO कैलाश साहू ने ब्लॉक के चार स्कूलों का औचक निरीक्षण किया।

नतीजा—कई शिक्षक अनुपस्थित, कई देरी से आए और व्यवस्था में गड़बड़ी।
डोंगरीडीह और भालुकोना जैसे स्कूलों में किचन की गंदगी और मिड-डे मील मीनू के नदारद होने ने शिक्षा विभाग को हिला दिया है।
जिन्हें भगवान का दर्जा दिया जाता है, वे शिक्षक जब अपने कर्तव्य से च्युत दिखे, तो 'कारण बताओ नोटिस' का डंडा भी लहराया गया।
अब सवाल ये है—क्या ये चेतावनी काफी होगी?

Post a Comment

Previous Post Next Post