जबलपुर के बीएसएनएल नेता वैभव साहू एनएफटीई के राष्ट्रीय सचिव चुने गये, भव्य स्वागत

 

जबलपुर.| भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के कर्मचारी नेता वैभव साहू को नेशनल फेडरेशन ऑफ टेलीकॉम एम्पलाइज यूनियन (एनएफटीई) का सीएचक्यू नई दिल्ली का सैक्रेट्री चुना गया है. उनके जबलपुर पहुंचने पर साथी कर्मचारियों यूनियन के नेताओं ने 28 अगस्त गुरूवार को भव्य स्वागत किया.

उल्लेखनीय है कि एनएफटीईकी ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस गुजरात के वेदताल शहर में  दिनांक 23 अगस्त से 26 अगस्त तक आयोजित हुई, जिसमें देश भर के जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिसमें अंतिम दिन आल इंडिया के चुनाव संपन्न हुए. ऑल इंडिया स्तर पर जो बॉडी चुनी गई, उसमें जबलपुर शहर के जिला सचिव वैभव साहू को  सेक्रेटरी सीएचक्यू नई दिल्ली का पद प्राप्त हुआ. यह जबलपुर बीएसएनएल के कर्मचारियों के लिए बड़े गौरव की बात है. 

बीएसएनल कर्मचारियों की मांगों को पुरजोर ढंग से उठायेंगे

वैभव साहू ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य इस पद के माध्यम से कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान एवं बीएसएनल को कैसे आगे की ओर ले जाया जा सके इस पर वह विशेष तौर पर प्रबंधन का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया जायेगा और बीएसएनल को बेहतर बनाने के लिए भी वह अपने सुझाव दिल्ली लेवल पर दे पाएंगे. प्रथम प्रयास यह रहेगा की 2017 से जो वेज रिवीजन अभी तक नहीं हो पाया है उसे लागू करने के लिए पूर्ण रूप से प्रयास किया जाएगा. सेक्रेटरी सीएचक्यू के पद पर चुने जाने के बाद प्रथम नगर आगमन पर दिनांक सीटीओ कंपाउंड स्थित एनएफटीई यूनियन कार्यालय में समस्त कर्मचारियों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया.

Post a Comment

Previous Post Next Post