जबलपुर। शासकीय नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज, जबलपुर में चल रहे विवाद ने अब सोशल मीडिया पर भी तूल पकड़ लिया है। इंटर्न डॉक्टरों की समस्याओं और उनके साथ हो रहे कथित अन्याय को लेकर ट्विटर (अब एक्स) पर शुक्रवार को पूरे दिन #JusticeForInterns ट्रेंड करता रहा।
छात्रों और इंटर्न डॉक्टरों का आरोप है कि प्रशासन उनकी मांगों और परेशानियों को नज़रअंदाज़ कर रहा है। इंटर्नशिप के दौरान काम का दबाव अधिक है, लेकिन मानदेय और सुविधाएँ अपर्याप्त हैं। इसके विरोध में सोशल मीडिया पर हजारों पोस्ट शेयर किए गए, जिनमें मेडिकल छात्रों ने अपने अनुभव और शिकायतें सामने रखीं।
सोशल मीडिया पर उठे इस अभियान में जबलपुर के अलावा भोपाल, इंदौर और दिल्ली तक से मेडिकल छात्र-छात्राओं ने समर्थन दिया। कई वरिष्ठ चिकित्सकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी ट्वीट कर इंटर्न डॉक्टरों के हक में आवाज़ बुलंद की।
कॉलेज प्रशासन की ओर से अब तक आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वहीं, छात्रों का कहना है कि अगर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन का दायरा और बड़ा किया जाएगा।
