आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। गौर चौकी अंतर्गत कटियाघाट में एक नाबालिग लड़की के गायब होने से हड़कंप मच गया। हालांकि पुलिस ने कुछ घंटों में ही उसे दस्तायाब कर लिया। एएसपी सुर्यकांत शर्मा ने बताया कि कटियाघाट के पास रहने वाली 8 वर्षीय नाबालिग लड़की अपने घर के पास खेल रही थी।
काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने पतासाजी की लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद परिजनों ने तत्काल थाने पहुंचकर पूरी घटना से पुलिस को अवगत कराया।
पुलिस ने भी बिना देर किए मामले की जांच करते हुए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो बच्ची एक महिला के साथ जाती हुई थी। महिला की पहचान उसकी मुंंहबोली मौसी के रुप में हुई। जिसके आईटीआई स्थित घर से नाबालिग को दस्तायाब कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।