Jabalpur News: पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता चंद्र कुमार भनोट का निधन

। मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री, पंजाबी हिंदू एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं सनातन धर्म मंदिर गोरखपुर के अध्यक्ष चंद्र कुमार भनोट का आज मंगलवार की सुबह निधन हो गया।



चंद्र कुमार जबलपुर की राजनीति में कांता भैया के नाम से प्रसिद्ध थे, श्री भनोत रेडक्रॉस सोसायटी सहित अनेक संस्थाओं में काफ़ी सक्रिय रहते थे। अंतिम दर्शन प्रातः 09:30 बजे से गोरखपुर स्थित निवास में होंगे | अंतिम यात्रा शाम 4:00 बजे निज निवास भनोत हाउस, गोरखपुर थाने से गुप्तेश्वर मुक्तिधाम पहुंचेंगी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post