गणेश पंडाल में निकला कोबरा, मचा हड़कम्प, सर्प विशेषज्ञ ने पकड़कर जंगल में छोड़ा


जबलपुर। 
चौकीताल तिलवारा के पास स्थित रेवा कॉलोनी में बने गणेश पंडाल में उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब लोगों ने गणेश जी की प्रतिमा के पास सांप को देखा। लोगों की सूचना पर पहुंचे सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे को बुलाया। उन्होंने सांप को रेस्क्यू किया और बरगी के जंगल में छोड़ दिया।

 गणेश पंडाल में जब अचानक एक ज़हरीला कोबरा साँप निकल आया। सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तत्काल सर्प विशेषज्ञ को बुलाया। विशेषज्ञ ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और काफी मशक्कत के बाद कोबरा को सुरक्षित पकड़ लिया। इसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया।

लोगों ने राहत की सांस ली और सर्प विशेषज्ञ के कार्य की सराहना की। पंडाल समिति ने अपील की है कि ऐसे हालात में घबराने की बजाय तुरंत विशेषज्ञों या वन विभाग से संपर्क करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post