जबलपुर की अभिनन्दन होटल में ताबड़तोड़ फायरिंग, वेटर से हुए झगड़े का बदला लेने पहुंचा था ग्राहक..!

 


जबलपुर. एमपी के जबलपुर में पुराना बस स्टेंड स्थित अभिनन्दन होटल में आज शाम 4 बजे के लगभग पहुंचे बदमाश ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. वह दशहरे के दिन 3 पत्ती बस स्टैंड स्थित अभिनंदन होटल में पत्नी के साथ खाना खाने गया था. इस दौरान उसका वेटर से झगड़ा हो गया.

इस बात का बदला लेने आरोपी होटल पहुंचा और उसने काउंटर पर बैठे संचालक अश्वनी पारिया पर एक के बाद एक चार राउंड फायर कर दिए. होटल संचालक ने जैसे तैसे काउंटर में छिपकर अपनी जान बचाई. घटनाक्रम में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है. फायरिंग होते ही होटल में भगदड़ मच गई. यहां खाना खाने पहुंचे ग्राहक भागने लगे. आरोपी भी फायरिंग कर मौके से भाग निकला. पुलिस उसकी पहचान करने में जुटी हुई है.

विवाद दशहरा के दिन हुआ था. आरोपी व्यक्ति अपनी गर्भवती महिला के साथ खाना खाने आया थाए जिसका वेटर से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि ग्राहक ने वेटर को गाली-गलौच कर उससे मारपीट भी की. झगड़े के बाद वह चले गए लेकिन थोड़ी देर बाद वापस आकर वेटर को उनके हवाले करने की मांग करने लगे और धमकी दी कि अगर वेटर नहीं मिला तो वे गोली चला देंगे.

20-25 लड़कों को लाया था-

संचालक अश्वनी पारिया ने यह भी बताया कि दशहरा के दिन झगड़े के बाद वह व्यक्ति लगभग 20-25 लड़कों को लेकर भी आया था. मंगलवार शाम वह स्कूटी से एक अन्य व्यक्ति के साथ आया था. संचालक ने बताया कि वह आरोपी को शक्ल से पहचानते हैं लेकिन नाम नहीं जानते.

Post a Comment

Previous Post Next Post