डम्पर की टक्कर से बाइक सवार दम्पति की मौत, टुकड़ों में बंट गया शरीर, करवाचौथ मनाकर लौट रहे थे घर


 सागर. एमपी के सागर स्थित सुरखी में आज मोटर साइकल से घर जा रहे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सागर विभाग के कार्यवाह अशोक दुबे व उनकी पत्नी राधा दुबे को डम्पर ने टक्कर मारकर कुचल दिया. हादसे में राधा दुबे का सिर, धड़ से अलग हो गया, वहीं अशोक का शरीर भी कई टुकड़ों में बंट गया. दम्पति के शव को पोटली में भरकर पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरएसएस के सागर में विभाग कार्यवाह व शासकीय स्कूल में पदस्थ शिक्षक अशोक दुबे उम्र 45 वर्ष मोटरसाइकल से अपनी पत्नी राधा दुबे को बिठाकर अपने पैतृक गांव नाहरमऊ जाने के लिए निकले. जब वे नेशनल हाईवे-44  सुरखी के पास बन रहे ओवरब्रिज के नीचे से गुजर रहे थे, इस दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी. डम्पर की टक्क र लगते ही दम्पति मोटर साइकल सहित सामने की ओर गिरे, जिन्हे कु चलते हुए डम्पर निकल गया. हादसे में अशोक दुबे का शरीर टुकड़ों में बंटकर बिखर गया, वहीं राधा दुबे का सिर, धड़ से अलग गिरा.

दम्पति को डम्पर से कुचलते देख राह चलते लोगों में चीख पुकार मच गई. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने दम्पति के शवों को बटोरकर एक पोटली में भरकर पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया. हादसे की खबर मिलते ही आरएसएस के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोग मौके पर पहुंच गए थे, वहीं लोगों की भीड़ के चलते रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे, दोनों ओर वाहनों की लाइन लगी रही. हादसे की खबर मिलते ही बच्चे, रिश्तेदारों सहित परिजन भी पहुंच गए थे, जिनका रो-रो कर बुरा हाल रहा. 

Post a Comment

Previous Post Next Post